शिवपाल का चला दाँव अखिलेश को माननी पड़ी चाचा की बात

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। प्रमुख सचिव सिंचाई रहे सिंघल ने यूपी के 48वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार शाम सिंघल को मुख्य सचिव बनाने को मंजूरी दी। सिंघल प्रमुख सचिव गृह सहित कई अहम पदों पर रह चुके हैं। 1982 बैच के आईएएस अफसर सिंघल आलोक रंजन का स्थान लेंगे। रंजन 30 जून को रिटायर हुए थे। मुख्यमंत्री आलोक रंजन के रिटायर होने के समय कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार को मुख्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपकर विदेश चले गए थे।
मंगलवार को विदेश से लौटने के बाद से ही वे मुख्य सचिव की तैनाती को लेकर शासन व पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों से विचार-विमर्श कर रहे थे। बुधवार शाम उन्होंने सिंघल को मुख्य सचिव नियुक्त करने का आदेश कर दिया। सिंघल ने तत्काल मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचकर प्रवीर कुमार से कार्यभार ग्रहण कर लिया। सिंघल अपने से 18 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को पीछे छोड़कर मुख्य सचिव बनने में सफल रहे हैं।
इनमें 1979 बैच के आईएएस, राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता, 1980 बैच के आईएएस शैलेश कृष्ण, 1981 बैच के आईएएस प्रदीप शुक्ल व कुंवर फतेह बहादुर तथा 1982 बैच के आईएएस कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार प्रदेश सरकार में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। अन्य 13 वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसके बाद सिंघल प्रमुख सचिव बनने में कामयाब रहे है।