नक्सलियों से भी आगे है अमरोहा में सपा के पदाधिकारी पुलिस करती है सपोर्ट

अमरोहा दानिश खान
जिला अमरोहा के समाजवादी पार्टी के सपा युवाजन सभा के जिला उपाधयक्ष नरेंद्र चौहान ग्राम हादीपुर से 27/6/2016 को 9 एम एम् इंग्लिश पिस्टल नोगांवा पुलिस ने नरेंद्र चौहान के पास से बरामद हुई थी जिस पर पुलिस ने नरेंद्र को खानापूरी कर मात्र 151 का चालान करके छोड़ दिया गया जिसमे पिस्टल पुलिस ने या तो नरेंद्र को वापस कर दी है या पुलिस ने अपने पास रख ली है । आपको बताते चले की उक्त सपा के पदाधिकारी ने फोन पर रविन्द्र जाटव को गालिया और जातिसूचक शब्द बोले थे रविन्द्र जाटव ने ही नरेंद्र चौहान से इंग्लिश पिस्टल छीन कर पुलिस को दी थी क्यों की नरेंद्र चौहान रविन्द्र जाटव को गोली मार रहा था जो की मिस होने के कारण रविन्द्र जाटव ने मौक़े का फायदा उठा कर पिस्टल को छिन लिया था और थाना नोगांवा सादात के मुंडा खेड़ा चौकी इंचार्ज चन्द्र मुकुट शर्मा को सपुर्द कर दिया गया था और पुलिस द्वारा सत्ता के दबाव में आर्म एक्ट का मुक़दमा भी कायम नही किया गया।
बिना लाइसेंसी इंग्लिश पिस्टल आखिर आई कहा से और कैसे इस पर पुलिस ने पर्दा डाल दिया है । जिसकी रिकॉर्डिंग आप आपने कानो से सुन सकते है। और यही वह असली पिस्टल की फ़ोटो है जो थाने के अंदर की जिला अमरोहा के समाजवादी पार्टी के सपा युवाजन सभा के जिला उपाधयक्ष नरेंद्र चौहान ग्राम हादीपुर से 27/6/2016 को 9 एम एम् इंग्लिश पिस्टल नोगांवा पुलिस ने नरेंद्र चौहान के पास से बरामद हुई थी जिस पर पुलिस ने नरेंद्र को खानापूरी कर मात्र 151 का चालान करके छोड़ दिया गया जिसमे पिस्टल पुलिस ने या तो नरेंद्र को वापस कर दी है या पुलिस ने अपने पास रख ली है।
आपको बताते चले की उक्त सपा के पदाधिकारी ने फोन पर रविन्द्र जाटव को गालिया और जातिसूचक शब्द बोले थे रविन्द्र जाटव ने ही नरेंद्र चौहान से इंग्लिश पिस्टल छीन कर पुलिस को दी थी क्यों की नरेंद्र चौहान रविन्द्र जाटव को गोली मार रहा था जो की मिस होने के कारण रविन्द्र जाटव ने मौक़े का फायदा उठा कर पिस्टल को छिन लिया था और थाना नोगांवा सादात के मुंडा खेड़ा चौकी इंचार्ज चन्द्र मुकुट शर्मा को सपुर्द कर दिया गया था और पुलिस द्वारा सत्ता के दबाव में आर्म एक्ट का मुक़दमा भी कायम नही किया गया । बिना लाइसेंसी इंग्लिश पिस्टल आखिर आई कहा से और कैसे इस पर पुलिस ने पर्दा डाल दिया है।