हाइवे किनारे युवती का जला शव मिला

उन्नाव जितेंद्र मिश्रा
कानपुर लखनऊ नेशनल हाइवे पर एक युवती के जले हुए अस्थि पंजर मिले है। शव पूरी तरह से जला हुआ है केवल कंकाल और मांस का कुछ हिस्सा ही बाकी रहा गया। पुलिस ने सर में बंधे बालो के जूड़े से महिला के शव होने की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवती की हत्या अन्यत्र की गयी है और यहां लाकर पहचान छिपाने के लिये उसके चेहरे व शरीर पर कैमिकल डालकर जलाया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर लखनऊ राजमार्ग स्थित हीरा गार्डेन से लगभग 50 से 60 मीटर की दूरी पर सोमवार की सुबह एक युवती का शव जला हुआ पड़ा देखा गया। आरोपियो ने पहचान छिपाने के लिये उसके शरीर व चेहरे पर तेज कैमिकल डालकर उसे जला दिया। महिला ने लाल व सफेद रंग की छींटदार सलवार सूट पहना हुआ था। क्षेत्र मे जले युवती का शव मिलने से सनसनी मची है। युवती का शव पूरी तरह से जला हुआ होने से उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस को घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे बैगांव निवासी छेदीलाल के पुत्र अनूप शर्मा ने दी। आनन फानन मौके पर महिला दरोगा अर्चना शुक्ला पहुंची। उन्होने युवती के शव को जला देख घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे सीओ राम अर्ज ओैर कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय ने शव की शिनाख्त के लिये आस पास के लोगो से पूछतांछ शुरू कीं लेकिन पुलिस को सफलता नही मिल पाई। शव अधिक जला होने से उसकी शिनाख्त नही हो सकी।
बलात्कार के बाद हत्या करने की आशंका
युवती के जले हुए शव को लेकर अलग अलग प्रकार की चर्चायें हो रही है। वही लोगो का मानना है कि आरोपियों ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद राज खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी। उसके बाद युवती के शव की पहचान छिपाने के लिये खतरनाक कैमिकल से जला दिया गया।
इत्मिनान से जलाया गया शव
इलाके मे जला युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। लोगो का मानना है कि देर रात आरोपियों ने चैपहिया वाहन से युवती का शव लाकर किसी तेज कैमिकल से उसे जलाया। शव को पहले एक तरफ से जलने के बाद उसे पलट दिया। जिससे युवती का चेहरा और शरीर के सभी अंग पूरी तरह से जल गये। शव को आरोपियों ने पलटने के बाद भी कैमिकल से जलाने का प्रयास किया फिर भी शव का एक तरफ का कंधा और सर के पीछे का कुछ हिस्सा जल नही पाया।
नही मिला शव उठाने वाला
जले हुए शव को उठाने के लिये पुलिस काफी देर तक शव उठाने वाले का इंतजार करती रही। घंटो इंतजार के बाद भी जब शव उठाने कोई नही आया तो आखिर मे पुलिस को ही जूझना पडा, जले हुए शव को कपड़े मे बांधकर पुलिस ने आॅटो से उसे पोस्टमार्टम हाउस तक पहुचंाया।