Archived

3 आईपीएस अधिकारी और 14 डिप्टी एसपी आज लेंगे रिटायर्मेंट

Special Coverage News
30 Jun 2016 3:57 PM IST
3 आईपीएस अधिकारी और 14 डिप्टी एसपी आज लेंगे रिटायर्मेंट
x

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार में आज तीन आईपीएस अधिकारीयों समेत 14 पीपीएस अधिकारी आज सेवानिवृत्त हो जायेंगे. अधिकारिक सुचना के अनुसार एक डीजी दो डीआईजी समेत 14 डिप्टी एसपी अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे है.

आपको बता दें कि 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजी पीटीएस गोरखपुर विजय सिंह, 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर रेंज अशोक कुमार राघव और 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी सेक्टर बरेली विजय कुमार दीक्षित सेवानिवृत्त हो रहे है.

तो पीपीएस अधिकारीयों में देवेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी अलीगढ, रफेल सिंह तोमर क्षेत्राधिकारी ईओडव्लू, शमशेर सिंह क्षेत्राधिकारी फिरोजाबाद, पुष्पा सिंह क्षेत्राधिकारी इंटेलिजेंस मुख्यालय, चन्द्रप्रकाश दुबे क्षेत्राधिकारी रायबरेली, नागेन्द्र कुमार चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी एलआईयु , उदयप्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी अम्बेडकरनगर, ब्रह्मदेव सिंह सिध्धू क्षेत्राधिकारी एलआईयू, कुशलपाल सिंह क्षेत्राधिकारी बरेली, रामौतार कर्णवाल क्षेत्राधिकारी सुल्तानपुर, ऋषिपाल सिंह क्षेत्राधिकारी बुलंदशहर, रामपाल यादव क्षेत्राधिकारी उन्नाव, ओमकार सागर क्षेत्राधिकारी अम्बेडकरनगर ,देवीदयाल क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थनगर सेवानिवृत्त हो रहे है. सभी अधिकारीयों को भावभीनी बिदाई समारोह आयोजित कर सम्मानपत्र सहित बिदाई की जा रही है.

Next Story