Archived

बरेली : बीजेपी जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह 3 दिनों से लापता, जांच में जुटी पुलिस

Arun Mishra
3 Sept 2017 10:16 AM IST
बरेली : बीजेपी जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह 3 दिनों से लापता, जांच में जुटी पुलिस
x
जानकारी के अनुसार उनके परिजनों की आखिरी बार गुरुवार को बात हुई थी। इसके बाद से परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है।
बरेली : यूपी के जिला बरेली के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौड़ 3 दिनों से लापता है। उनकी जांच में पुलिस जुटी है। वहीं, उनके गायब होने के बाद से उनका फोन भी लगातार बंद आ रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि रवींद्र सिंह राठौर मंगलवार को अपने डाइवर के साथ लखनऊ गए थे। इसके बाद वहां से बुधवार को अपने भाई वीरेंद्र सिंह राठौर और ड्राइवर के साथ वापस बरेली आए और फिर भाई को बरेली में छोड़कर मथुरा चले गए। इसके बाद ड्राइवर को यह कहकर वापस भेज दिया कि वह तीन मथुरा में ही रहेंगे।

जानकारी के अनुसार उनके परिजनों की आखिरी बार गुरुवार को बात हुई थी। इसके बाद से परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story