Archived

BJP नेता और प्रशासन की मिलीभगत से बिबादित जमीन पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया एकतरफा फैसला?

Arun Mishra
12 May 2017 2:09 PM GMT
BJP नेता और प्रशासन की मिलीभगत से बिबादित जमीन पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया एकतरफा फैसला?
x
विवादित जमीन का फोटो
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बनने के बाद बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी और दबंगई की खबरें सामने आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे जितना भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सख्त हिदायत दे रहे हो इसके बाबजूद भी नेता बाज नहीं आ रहे हैं. आपको बता दें कि ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर जिले का है जहां बीजेपी नेता और साथ में मिले हुए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा एक विवादित जमीन पर रातों-रात कब्जा करने का मामला सामने आया है.

दरअसल, आज ही सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा एकतरफा फैसला सुना दिया गया. जबकि आज मामले की सुनवाई भी नहीं थी. एक पक्ष ने बताया कि सुनवाई के दौरान हमें नहीं बुलाया गया और नहीं हमारा पक्ष सुना गया और एक एकतरफा फैसला दे दिया गया.

एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े-बड़े वादे और कानून-व्यवस्था को ठीक करने की बात कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के नेता ही कब्ज़ा करने में लगे हुए है. अब देखने वाली बात ये है कि आखिर इस पूरे मामले पर अधिकारीयों के कानों में इसकी सुनबाई होती है या नहीं?




सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा आज सुनाये गए फैसले की कॉपी
Next Story