
Archived
वाराणसी में मुख्यमंत्री आगमन का करूंगा विरोध, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Special Coverage News
1 July 2017 5:20 PM IST

x
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जुलाई दिन मे 10:55 पर वाराणसी आएंगे और निर्धारित कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को राजकीय विमान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे ।
वाराणसी (आशुतोष त्रिपाठी) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जुलाई दिन मे 10:55 पर वाराणसी आएंगे और निर्धारित कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को राजकीय विमान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे ।
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भले ही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रहा हो, लेकिन वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता अविनाश मिश्रा मुख्यमंत्री के आगमन के विरोध की तैयारी में लगे हुए हैं।
अविनाश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन का पुरजोर तरीके से विरोध करने का बात कही है।उन्हेंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री रायबरेली में हुए हत्या की सी.बी.आई. जांच एवं उचित मुआवजे की घोषणा करें,उसके बाद ही वो इस नगरी में आए। अगर मुख्यमंत्री हमारी मांगों को नहीं मानते हैं तो मैं अपने तरीके से इनका विरोध करूंगा भले ही पुलिस मुझे गिरफ्तार कर ले।
Next Story