Begin typing your search...
गाजियाबाद : पटाखे के गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग से 5 की मौत, राहत कार्य जारी

गाजियाबाद में एक भयानक हादसा हुआ है। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल, शुक्रवार को साहिबाबाद के फरुख नगर में पटाखे के गोदाम में विस्फोट के बाद आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में कई लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, साहिबाबाद का फारुख नगर आतिशबाजी निर्माण और बिक्री का बड़ा बाजार है। यहां के बने पटाखे दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में जाते हैं।
फिलहाल, मौके पर दमकल की गाड़ियां ने पहुंचकर पर आग पर काबू पा लिया है। मौके पर दमकल विभाग से लेकर पुलिस के अफसर मौजूद है। वहीं, पटाखे के गोदाम में आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही हैं. इस हादसे में सभी पांचों मृतकों की पहचान हो गई है।
Next Story