Begin typing your search...
बिजली कटौती से परेशान आबकारी मंत्री ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने विद्युत आपूर्ति को सुधारने के लिए ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है...

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती की वजह से कैबिनेट मंत्री भी परेशान हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने विद्युत आपूर्ति को सुधारने के लिए ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में जनता की नाराजगी को बयां करते हुए कहा है कि कटौती से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही है।
बिजली संकट से जूझ रहे जिले के आम जनमानस की पीड़ा को आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने संज्ञान में लिया है। व्यवस्था सुधारने के लिए 19 जुलाई को पत्र लिख कर विद्युत आपूर्ति के संबंध में बताया।
ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि जिले की बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है। आपके व मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। निरंतर स्थिति बद से बदतर होती जा रहा है।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आपूर्ति निरंतर बाधित के कारण जनता में नाराजगी व्याप्त होता जा रहा है। बिजली को लेकर सरकार की छवि धूमिल होती जा रही है। ऐसे में मंत्रालय स्तर से रोस्टर के अनुसार आपूर्ति सुचारु की जाए। व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करे।
Next Story