Begin typing your search...

24 घंटे बाद नसीमुद्दीन का मायावती पर पलटवार कहा- मायावती जी जनता को गुमराह मत करो, तुम क्या जानों औलाद क्या होती है

24 घंटे बाद नसीमुद्दीन का मायावती पर पलटवार कहा- मायावती जी जनता को गुमराह मत करो, तुम क्या जानों औलाद क्या होती है
X
File Photo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
लखनऊ. बीएसपी बॉस मायावती के पलटवार के तकरीबन 24 घंटे नसीमुद्दीन सिद्दकी ने जवाब दिया है और कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. नसीमुद्दीन सिद्दकी ने कल मायावती पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मायावती ने उन्हें ब्लैकमेलर बताया था.

आपको बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दकी को गुरुवार को बसपा से निकाल दिया गया था. नसीमुद्दीन आज कहा कि उन्होंने तथ्यों के साथ आरोप लगाए थे. मायावती की बातें झूठ और फरेब से भरी हुईं हैं. और मायावती को मुझसे ज्यादा कोई नहीं जनता है, अरे मायावती जी जनता को गुमराह करना बंद करिए. मायावती ने कल कहा था मेरी कोई बेटी नहीं है, उसके जवाब में सिद्दीकी ने कहा आप क्या जानों औलाद क्या होती है.

उन्होंने कहा, 'कल (गुरुवार) मैंने तथ्यों के साथ जवाब दिया था. उसके बाद मायावती एंड कंपनी ने मुझे ब्लैकमेलर कहा. आज (शुक्रवार) मैं इस झूठे आरोप का भी तथ्यों के साथ जवाब दूंगा"सिद्दीकी ने कहा कि मान्यवर कांशीराम के बाद से न जाने कितने वरिष्ठ नेताओं को मायावती ने इतना प्रताड़ित किया कि या तो वे खुद छोड़ गए या फिर उन्हें निकाल दिया गया.

फोन टेपिंग की ट्रेनिंग भी उन्होंने ही मुझे दी. जब मुझे अपने और मेरे परिवार के ऊपर खतरा मंडराता दिखा तो मैंने भी फोन टेपिंग शुरू किया. मैंने परिवार को बचाने के लिए ये किया.उन्होंने कहा, 'मायावती की ओर से सिखाई गई फोन टैपिंग को जब मायावती पर ही किया प्रयोग, तो तिलमिला उठी मायावती.

मायावती जैसा ब्लैकमेलर तो कोई है ही नहीं.'सिद्दीकी ने कहा, 'अपने आप को बचाने के लिए हमेशा नई-नई कहानी गढ़ती हैं. कह रहीं हैं टेप में छेड़छाड़ की गई है. कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. अगर उनको पता था कि अगर मैं टेप ब्लैकमेलर था तो निकलने का आरोप तो सही लगतीं. मुझ पर सदस्यता का पैसा खाने का आरोप लगातीं. क्या सबूत है मैंने पैसा खाया. लेकिन आरोप कब लगा, जब टेप सामने आया.'
Ashwin Pratap Singh
Next Story
Share it