
Archived
यूपी: योगी दरबार पहुंचा 500 करोड़ रुपये के ऑनलाइन घोटाले का मामला
Ashwin Pratap Singh
14 May 2017 11:16 AM IST

x
नोएडा. इंटरनेट पर विज्ञापन लिंक देकर लाइक कराने के नाम पर 40 हजार निवेशकों से तकरीबन 500 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में केस दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को ई-मेल के जरिए पत्र लिखा है. शिकायतकर्ता अमित किशोर जैन ने पत्र में प्राथमिक जांच में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
पीड़ितों में एक अमित किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ आईजी जेल को ई-मेल के जरिए पत्र लिखकर शिकायत भेजी गई है. इससे पहले भी वह कई बार ई-मेल कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पकडे गए दोनों आरोपियों को जेल में मैनुअल के विपरित काफी सुविधाएं दी जा रही है.
इसकी शिकायत वह पिछले कुछ समय पहले डीएम से भी कर चुके हैं. अमित किशोर ने बताया कि पिछले दिनों दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई है. मालूम हो कि वेबवर्क ठगी मामले में गिरफ्तार कंपनी के मालिक अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा जेल में हैं.
पीड़ितों में एक अमित किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ आईजी जेल को ई-मेल के जरिए पत्र लिखकर शिकायत भेजी गई है. इससे पहले भी वह कई बार ई-मेल कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पकडे गए दोनों आरोपियों को जेल में मैनुअल के विपरित काफी सुविधाएं दी जा रही है.
इसकी शिकायत वह पिछले कुछ समय पहले डीएम से भी कर चुके हैं. अमित किशोर ने बताया कि पिछले दिनों दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई है. मालूम हो कि वेबवर्क ठगी मामले में गिरफ्तार कंपनी के मालिक अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा जेल में हैं.
Next Story