
Archived
पुलिस को कुत्तों से खतरा, कोतवाल ने बचाव के लिए लिखा पत्र
Vikas Kumar
30 March 2017 3:25 PM IST

x
आगरा : यूपी से एक अजीब घटना सामने आयी है, पुलिस को अब कुत्तों से जान का खतरा हो गया है। जी हां, आगरा पुलिस को कुत्तों से खतरा है, थाना कोतवाली के कोतवाल ने पत्र लिखा। उन्होंने कुत्तों से बचाव के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।
शहर में बड़ी संख्या में कुत्तों की भरमार है और अगर कुत्ते किसी को काट लें तो कौन जिम्मेदार होगा। थाना कोतवाली के कोतवाल ने कुत्तों से बचाव के लिए पत्र लिखा है।
Next Story