Archived

क्या अतीक अहमद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली ?

Special Coverage News
31 May 2016 4:53 PM IST
क्या अतीक अहमद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली ?
x

इलाहाबाद:आज वजह एसी थी देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने पूरे शहर में अतीक अहमद के फ़ोटो अमित शाह के स्वागत वाले पोस्टर्स में लगा रखी थी. लोग हैरान थे. अब लोगो को क्या बताया जाय कि आखिर ये तस्वीरें क्यों प्रयोग की गई. इसमें इस तरह का प्रयोग करके इलाहाबाद की जनता को क्या मेसेज दिया जा रहा है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इलाहबाद आगमन पर भीड़ जुटाने के लिए क्या अतीक अहमद का फ़ोटो लगा कर कामयाबी दिखाना था और लोगो को गुमराह करना. अतीक अहमद ने FIR दर्ज कराई प्रशासन उन पोस्टर्स को हटा रहा है. हालांकि इन विवादस्पद पोस्टरों को लेकर कौन किसकी छवि खराब कर रहा है ये समझने का विषय है

Next Story