
Archived
ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, वाइक के उड़े परखच्चे
शिव कुमार मिश्र
26 May 2017 6:26 PM IST

x
कौशाम्बी : कोखराज कोतवाली के भरवारी रेलवे फाटक के पास बाइक सवार युवक ट्रेन की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गयी। अजय यादव पुत्र गुलाब यादव पता बरुआ पश्चिम शरीरा अपने रिश्तेदार के यहा से तिलक लेकर कर थाना कोखराज के कसिया मलाका जा रहा था। रेलवे पुलिस को दी गयी सूचना। खबर मिलते परिजनों में मचा कोहराम।
जब खबर मिली तो बाप की हालत रिपोर्ट नितिन अग्रहरी
Next Story




