Begin typing your search...
शराब पीने से वृद्ध की मौत
जहरीली कच्ची शराब पीने से मौत

कौशाम्बी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र के लखन लाल पटेल पुत्र राम लाल पटेल उर्म लगभग 55 वर्ष वार्ड नंबर 11 राम लाल का पुरवा सिराथू का निवासी है। घर से दोपहर में निकला तो बाद में लौटा लाश के रूप में, हाल देखकर घर में कोहराम मच गया।
घटना के मुताबिक दोपहर लगभग 12 बजे खाना खाने के बाद वार्ड नंबर 9 राम लाल का पुरवा गया था। तभी शराब पीने के बाद मौत हो गई। लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।लखन लाल पटेल के तीन बेटे है। अनिल उम्र 30 साल, सोनू उम्र 25 साल,जीतेन्द्र उम्र 22 साल के है। घटना समय लगभग 12 बजे की है।
Next Story