Archived

शियाट्स में अतीक के मारपीट का मामला, याचिकाकर्ता ने याचिका वापस लेने की मांगी अनुमति

Vikas Kumar
7 April 2017 4:44 PM IST
शियाट्स में अतीक के मारपीट का मामला, याचिकाकर्ता ने याचिका वापस लेने की मांगी अनुमति
x
इलाहाबाद : शियाट्स में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद द्वारा मारपीट के मामले में हाईकोर्ट में आज याचिकाकर्ता ने याचिका वापस लेने की कोर्ट से अनुमति मांगी है। 13 अप्रैल को अगली सुनवाई में याचिका वापसी पर निर्णय होगा। राज्य सरकार ने चार्जशीट फाइल करने की कोर्ट को जानकारी दी। हाईकोर्ट को बताया मामले की विवेचना जारी है।

वहीं हाईकोर्ट ने एसपी रैंक के अधिकारी से हलफनामा मांगा है। अतीक अहमद की ओर भी कोर्ट में दाखिल हुआ काउंटर। राम किशन सिंह ने दाखिल की है याचिका। बता दें बाहुबली अतीक अहमद 1 फरवरी से जेल में बंद है।
Next Story