Begin typing your search...
12 साल से इस स्कूल में राष्ट्रगान है बैन, 8 टीचर्स ने दिया इस्तीफा

इलाहाबाद: संगम के शहर इलाहाबाद के एक स्कूल में राष्ट्रगान गाने पर पिछले बारह सालों से पाबंदी लगी हुई है। इस प्राइवेट स्कूल के स्टाफ ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान की इजाजत मांगी तो प्रिंसिपल समेत नौ टीचर्स की नौकरी चली गई। मामले में प्रशासन की ओर से जांच का आदेश देकर चुप्पी साध ली गई है।
इलाहाबाद के शिवकुटी इलाके में पिछले बारह सालों से चल रहे M.A कान्वेंट स्कूल में आज तक कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया। नर्सरी से आठवीं तक चलने वाले इस स्कूल में शुरू से ही राष्ट्रगान पर पाबंदी है। इतना ही नहीं यहां के बच्चों को न तो संस्कृत पढ़ने की छूट है और न ही सरस्वती वंदना गाने और वंदे मातरम बोलने की।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि राष्ट्रगान में 'भारत भाग्य विधाता' के 'भारत' शब्द से उन्हें एतराज है। राष्ट्रगान से इस 'भारत' शब्द नहीं हटाया जाएगा तो वह स्कूल में राष्ट्रगान गाने नहीं देंगे। ख़ास बात यह है कि तकरीबन आठ सौ बच्चों वाले इस स्कूल में ज़्यादातर सनातनधर्मी परिवारों के छात्र ही पढ़ते हैं।
On being asked the reason, he said he has an issue with one line in National Anthem- 'Bharat Bhagya-vidhaata': School Principal who resigned
— ANI UP (@ANINewsUP) 7 August 2016
Next Story