
Archived
स्वच्छता अभियान PM मोदी का सपना, योगी सरकार PM के सपने को करेगी पूरा - सिद्धार्थ नाथ सिंह
Vikas Kumar
25 March 2017 12:44 PM IST

x
इलाहाबाद : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूबे की सत्ता संभालने के बाद से अब उनके मंत्री भी एक्शन में नज़र आ रहे है। खबर आ रही है यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चौफटका मे सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
बता दें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह 2 दिन इलाहाबाद के दौरे पर है। उन्होंने चौफटका मे सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने चौफटका मे झाड़ू लगाई। उनके साथ मेयर, नगर आयुक्त, VC ADA भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है और योगी सरकार PM मोदी के सपने को पूरा करेगी।
Next Story




