Begin typing your search...

एयरपोर्ट पर अमित शाह का जोरदार स्वागत, संगठनात्मक बैठकों का दौर शुरू

शाह तीन दिन के प्रवास पर लखनऊ आए हैं, वे यहां संगठनात्मक बैठकों में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे साथ ही सरकार के मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे...

एयरपोर्ट पर अमित शाह का जोरदार स्वागत, संगठनात्मक बैठकों का दौर शुरू
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शाह तीन दिन के प्रवास पर लखनऊ आए हैं, वे यहां संगठनात्मक बैठकों में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे साथ ही सरकार के मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे।
संगठनात्मक बैठकों में काशी, गोरखपुर, अवध और कानपुर क्षेत्र के पदाधिकारी बुलाए गए हैं। एयरपोर्ट पर योगी सरकार के अधिकांश मंत्री, विधायक और भाजपा नेता मौजूद रहे। यहां से काफिले के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे।

Image Title


अमित शाह यहां 11:40 बजे पहुंचे। शाह ने पं. दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संगठनात्मक बैठक का शुभारंभ किया। मंच पर शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डिप्टी सीएम व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि मौजूद थे।

Image Title


इस बैठक में काशी, गोरखपुर, अवध और कानपुर क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही अमित शाह प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय पर कोर ग्रुप के साथ बैठक होगी। यहीं पर मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करने के बाद रात नौ बजे सहयोगी दलों से वार्ता तय की गई है।
Special Coverage News
Next Story