Begin typing your search...
फर्रुखाबाद: बल्लभगढ़ के बाद UP में मुस्लिम परिवार पर ट्रेन में हमला, सांप्रदायिक टिप्पणी कर किया रॉड से पिटाई
UP में चलती ट्रेन में एक मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है।

फर्रुखाबाद: UP में चलती ट्रेन में एक मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। हमला करने वाली भीड़ ने उनपर सांप्रदायिक टिप्पणी भी की। परिवार को भीड़ ने जमकर रॉड से पीटा और लूटा। हमले में घायल परिवार के लोगों को, जिनमें महिलाएं, पुरुष और यहां तक की दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं, को फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना बुधवार की है।
पुलिस ने बताया कि परिवार के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दस लोगों का परिवार एक शादी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अपने शहर लौट रहा था। हालांकि हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। कुछ खबरों के मुताबिक दिव्यांग बच्चे से मोबाइल छीने जाने का परिवार के सदस्यों ने विरोध किया था। पुलिस के मुताबिक इसी के चलते भीड़ ने परिवार पर हमला कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक कहासुनी के बाद हमले की आशंका के चलते परिवार ने अपने कंपार्टमेंट के दरवाजे बंद कर दिए थे, लेकिन दर्जनों की संख्या वाली भीड़ फिर भी बोगी में घुस गई। अस्पताल में भर्ती परिवार की एक महिला सदस्य ने कहा कि वे लोग हमें लगातार पीटते रहे, हमारे गहने लूट ले गए।परिवार के एक व्यक्ति ने रोते हुए कहा कि उनके छोटे बच्चे को भीड़ ने थप्पड़ मारे और पिटाई की। परिवार का दावा है कि इमरजेंसी 100 हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रही थी और पुलिस समय पर नहीं आई।
बता दे कि वैसी ही घटना पिछले महीने हरियाणा के बल्लभगढ़ के पास घटित हुई थी, जिमसें जुनैद खान की मौत हो गई थी। उस मामले में सीट को लेकर जुनैद और उसके दोस्तों की किसी और के साथ बहस हुई थी, जिसके बाद 16 वर्षीय जुनैद को भीड़ में से किसी ने चाकू मार दिया था। भीड़ में लोग जुनैद और उसके दोस्तों को बीफ खाने वाला भी बता रहे थे।
Next Story