
Archived
आज़मगढ़ में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, सिपाही घायल, 15 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार
शिव कुमार मिश्र
13 Jun 2017 1:30 PM IST

x
आजमगढ़ में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में सिपाही घायल हो गया। जवाबी फायरिंग के दौरान चार में से एक बदमाश के पैर में लगी गोली। घायल बदमाश गिरफ्तार। घायल साथी को छोड़ कर शेष तीन बदमाश फरार।

घायल सिपाही और बदमाश को मंडलीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 2 मोटर साइकिल पर 4 अपराधी थे सवार।
मऊ जनपद के चिरयाकोट थाना क्षेत्र के रास्ते आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र में दाखिल हुए थे। पुलिस चेकिंग के दौरान वहां न रोक कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए देवगांव कोतवाली क्षेत्र की ओर भाग रहे थे। तरवां थाना क्षेत्र के परमानपुर से देवगांव रोड पर हुयी बदमाशो से मुठभेड़। घायल बदमाश 15 हजार का इनामी छोटू यादव बताया जा रहा है।

Next Story




