Begin typing your search...

ट्रक की टक्कर से बस यात्री का सिर कटा

ट्रक की टक्कर से बस यात्री का सिर कटा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

बरेली (भाषा)


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज एक दर्दनाक वारदात में रोडवेज बस की खिड़की के सटे बैठे एक युवक का सिर ट्रक की टक्कर लगने से कटकर सड़क पर जा गिरा। पुलिस अधीक्षक (देहात) यमुना प्रसाद ने यहां बताया कि तड़के करीब पांच बजे बरेली-लखनऊ राजमार्ग पर बरेली डिपो की एक बस के बगल में चल रहा ट्रक एक गड्ढे में उतरने से बचने की कोशिश में बस की खिड़की से टकरा गया। इस हादसे में बस की खिड़की से सिर बाहर निकाले बैठे युवक हरेन्द्र का सिर कटकर सड़क पर जा गिरा।

क्या था मामला

गुरुवार सुबह करीब साढे़ छह बजे बरेली डिपो की बस बरेली से कानपुर के लिए चली थी। बस रजऊ के बाद फोरलेन पर मेगी नगला गांव के पास रोड सही न होने की वजह से गलत साइड में चल रही थी। उसी वक्त सामने से डीसीएम भी तेजी से आ रही थी। बताते हैं कि डीसीएम चालक को झपकी आ गई और ऐसे में वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं रहा। डीसीएम रोडवेज बस के पिछले हिस्से में घिसटती चली गई। इससे बस में सबसे पीछे वाली सीट पर सिर बाहर निकाले बैठे हरेंद्र की सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे में डिवाइडर तोड़ते हुए बस सड़क के दूसरी ओर आ गई तो डीसीएम भी हाईवे किनारे गड्ढे में घुस गई। वहीं इससे लगे झटके ने बाकी मुसाफिरों को भी उछाल दिया। हादसा देखकर मुसाफिर कांप उठे। बस रुकते ही यात्री चीखते हुए नीचे उतर आए। डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। वहीं देर शाम शव की शिनाख्त कन्नौज के थाना नाल अंतर्गत गांव गड़िया सकरनी निवासी हरेंद्र सिंह के रूप में हुई। वह सिक्योरिटी गार्ड था। सूचना पर हरेंद्र के भाई उपेंद्र सिंह भी फरीदपुर कोतवाली पहुुंच गए। कोतवाली में उपेंद्र ने डीसीएम चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।


उन्होंने बताया कि हादसे से खौफजदा अन्य यात्रियों की चीख सुनकर चालक ने बस रोकी। तड़के करीब पांच बजे यात्रियों को लेकर बरेली डिपो की रोडवेज बस शाहजहांपुर जा रही थी। प्रसाद ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया और उसका चालक मौके से भाग निकला।

उन्होंने बताया कि मृतक के कपड़ों की तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कन्नौज के गढ़ैया शरीफ निवासी हरेन्द्र के रूप में हुई। वह दिल्ली में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Special Coverage News
Next Story