Archived

बरेली कमिश्नर का फरमान, राष्ट्रगान नहीं गाने वाले मदरसों के खिलाफ हो NSA के तहत मुकद्दमा दर्ज, मचा हड़कम्प

बरेली कमिश्नर का फरमान, राष्ट्रगान नहीं गाने वाले मदरसों के खिलाफ हो NSA के तहत मुकद्दमा दर्ज, मचा हड़कम्प
x
Bareilly commissioner's order, against Nadi-singer madarsas, filed under NSA

बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के मुताबिक़ मदरसों में भी स्वतन्त्रता दिवस के दिन राष्ट्र गान और ध्वजारोहण का फरमान जारी किया गया था. जिसकी विडियोग्राफी भी कराये जाने को कहा गया था.


इस आदेश के मुताबिक बरेली के कमिश्नर ने सभी मदरसों से इस बाबत जानकारी चाही है. साथ ही जिन मदरसा संचालकों ने इस आदेश की अवेलहना करते हुए राष्ट्रगान नहीं गया है उनके खिलाफ रासुका के तहत मुकद्दमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.


कमिश्नर के कहते है बरेली के मदरसा संचालकों में हडकंप मच गया है. ऐसे कई मदरसा है जिहोने इस कार्यक्रम का खुलकर विरोध भी किया था. अब उनका क्या होगा. इसके विरोध में दरगाह आला हजरत से भी फरमान जरी किया गया था कि राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा. लेकिन अब कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए है. जिन लोंगों ने नहीं गाया होगा उनके खिलाफ NSA के तहत कार्यवाही के आदेश जारी किये गये है.

Next Story