लखनऊ : नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने किया बड़ा फ़ैसला, बढ़ सकती है तारीख़

लखनऊ : नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर मिली है. राज्य चुनाव आयुक्त SK अग्रवाल ने जानकारी दी है की अब जुलाई के बजाय सितम्बर-अक्टूबर में निकाय चुनाव हो सकते है. वही वोटर लिस्ट संशोधन का समय भी निर्वाचन आयोग ने बढ़ा दिया है.
अब 5 जून तक वोटर में संशोधन किया जा सकता है. पहले 29 मई तक का था संशोधन समय. 12 जून को होगा फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन. वही जुलाई में था प्रस्तावित निकाय चुनाव.
बता दे, कि राज्य चुनाव आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ VC के जरिये ये जानकरी दी. जिलाधिकारियों के सुझावो का समय भी बढ़ाया गया है.
Next Story