Archived

वाराणसी पुलिस की बड़ी सफलता, हत्थे चढ़े चार सुपारी किलर

Arun Mishra
12 Jun 2017 9:44 PM IST
वाराणसी पुलिस की बड़ी सफलता, हत्थे चढ़े चार सुपारी किलर
x
सुपारी लेकर हत्या करने वाले 4 शूटरो को क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस विंग तथा रामनगर पुलिस की...
वाराणसी (आशुतोष त्रिपाठी) : सुपारी लेकर हत्या करने वाले 4 शूटरो को क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस विंग तथा रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिरों की सूचना पर रामनगर से धर दबोचा। इनके पास से दो 12 बोर के तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 12 बोर,एक चाकू ,चार मोबाइल फोन, एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल,व अप्पे सवारी वाहन बरामद हुआ है।

एसएसपी नितिन तिवारी ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश अजय चौहान, कमलेश जायसवाल और कमलेश चौहान से पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त दुलारे सोनकर का अपने पट्टीदार नंदू व सदाफल सोनकर निवासी सरिया थाना अहिरौरा जिला मिर्जापुर से रंजिश है। दुलारे उनकी हत्या कराने के लिए तीन लाख की सुपारी दी थी तथा पेशगी के तौर पर कुछ रुपया बहुत पहले ही दे दिया था ।एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तगण हत्या की पूरी योजना बनाकर आए हुए थे लेकिन लंका चौराहा रामनगर सभी पकड़े गए।

बदमाशो का आपराधिक इतिहास-
दिनांक 11- 4 -2017 को टेंगरा मोड़ स्थित वीके पेट्रोल पंप पर लूट में असफल होने पर कर्मचारी को गोली मारकर भाग गए जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चला था पिछले वर्ष सिगरा थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी के घर के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर दस लाख रुपए लूट लिए थे जिसमें गोली मारने व लूट में शामिल दो बदमाश अजय व कमलेश जायसवाल जेल जा चुके है ।

एसएसपी ने बतलाय कि अंबेडकरनगर में चोरी और लूट के मामले में जेल जाने की बात इन्होंने काबुल की है। जेल से छूटने के बाद ये अपने गैंग को फिर से सक्रिय किए हुए थे।

अजय चौहान पर 22 मुकदमे दर्ज हैं जबकि कमलेश जायसवाल पर पांच मुकदमें। कमलेश चौहान और दुलारे सोनकर का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पकड़े गए बदमाश--
- अजय चौहान पुत्र स्वर्गीय राजा राम चौहान निवासी 24 बटा 40 कोयला बाजार थाना आदमपुर,जनपद वाराणसी
- कमलेश जयसवाल निवासी सी 33/76 खालिसपुर थाना दशाश्वमेध,जनपद वाराणसी
- कमलेश चौहान पुत्र सुरेश चौहान निवासी हरदी सही जनि थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर
- दुलारे सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर निवासी सरिया थाना अहिरौला,जनपद वाराणसी

Next Story