Begin typing your search...

BJP विधायक का वीड‍ियो हुआ वायरल, बोला- नहीं करने देंगे हज यात्रा, जानिए क्यों

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद BJP के विधायक ब्रजभूषण का नफरत फैलाने वाला बयान सामने आया है।

BJP विधायक का वीड‍ियो हुआ वायरल, बोला- नहीं करने देंगे हज यात्रा, जानिए क्यों
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
महोबा: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद BJP के विधायक ब्रजभूषण का नफरत फैलाने वाला बयान सामने आया है। यूपी के चरखारी से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत एक वायरल वीडियो में मुस्लिम के ख‌िलाफ जहर उगलते नजर आए। वीड‍ियो में विधायक कह रहे हैं, ''अमरनाथ यात्र‍ियों पर हमला करने वालों को नष्ट कर देना चाहिए। इनकी औकात क्या है कि हमारे देश में रहते हैं। आने वाले दिनों में हम सभी 100 करोड़ हिंदुओं को देश के गद्दारों को चुन-चुनकर बाहर भगाना होगा।

मुसलमान कहते हैं क‌ि हम इस मुल्क में पैदा हुए हैं हमें यहां से कोई भगा नहीं सकता है। अगर हम भगाने की बात करेंगे तो इस मुल्क में रह भी नहीं पाओगे। उन्होंने ये भी कहा क‌ि हमारे देश की सरकारें इनको हज सब्सिडी देती है। यहाँ 20 करोड़ मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं। इनके आरक्षण को भी खत्म कर दिया जाए। 20 करोड़ मुसलमान तो पाकिस्तान में भी नहीं हैं, तो यहां ये अल्पसंख्यक कैसे हुए।''
हम हिंदू कभी हज यात्रा जाने से नहीं रोकते, बल्क‍ि उनका सम्मान करते हैं। वही उन्होंने कहा आने वाले समय में 100 करोड़ लोग
राम मंदिर
जरूर बनाएंगे। अगर मुस्लिम समाज के लोग मंदिर बनने से रोकने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें भी मक्का मदीना जाने से रोकने का काम किया जाएगा। यह काम आपका विधायक गुड्डू राजपूत करेगा।''
बता दे कि विधायक का ये VIDEO एक कार में शूट हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो उन्होंने खुद बनाया। इसे उनके नाम से बनी फेसबुक आईडी पर 12 जुलाई की शाम 4 बजकर 42 मिनट पर अपलोड किया गया। इस पेज के 96 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। वीडियो को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 379 कमेंट्स, 156 शेयर किया जा चुका है। ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी विधायक ब्रजभूषण के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें वह विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।
BJP ने इस बार 2017 विधानसभाा चुनाव में ब्रजभूषण को अपना उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई। 36 साल के ब्रिजभूषण के पिता गंगाचरण राजपूत साल 1989 में जनता दल और साल 1996 और 1998 में भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सदस्य और इसके बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल रहे। वह साल 2009 में बहुजन समाज पार्टी से राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। ब्रजभूषण के छोटे भाई अखिल राजपूत साल 2015 में चरखारी विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।
Special Coverage News
Next Story