Begin typing your search...
सीएम योगी के इस फैसले से अखिलेश, मायावती को लगेगा बड़ा झटका!
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में कटौती करने जा रही है....

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में कटौती करने जा रही है। सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों में तैनात होमगार्डस की संख्या को एक समान करते हुए 16 होमगार्डों को तैनात करने का फैसला लिया है। इससे पहले पूर्व सीएम के आवासों पर उनकी मांग के मुताबिक होमगार्ड तैनात किए जाते रहे हैं।
इस फैसले से जहां अखिलेश यादव, मायावती समेत कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों पर तैनात होमगार्ड की संख्या कम हो जाएगी, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होमगार्ड की संख्या बढ़ जाएगी। उनके आवास पर फिलहाल सिर्फ 12 गार्ड तैनात हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर 32, मायावती के आवास पर 21, कल्याण सिंह के आवास पर 16, राजनाथ सिंह के आवास पर 12, मुलायम सिंह के आवास पर 24 और नारायण दत्त तिवारी के आवास पर 20 होमगार्डो की तैनाती थी।
Next Story