Archived

अखिलेश की एक और योजना पर चलाई CM योगी ने कैंची, राहुल ने बताया 'महान कदम'

Special Coverage News
16 July 2017 12:12 PM IST
अखिलेश की एक और योजना पर चलाई CM योगी ने कैंची, राहुल ने बताया महान कदम
x
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के फैसले को 'महान कदम' बताया है।
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के फैसले को 'महान कदम' बताया है। राहुल गांधी ने UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की निशुल्क लैपटॉप वितरण योजना को बंद करने के कदम को लेकर योगी पर तंज कसा और कहा कि अगली बार सभी अस्पतालों को बंद कर दिए जाने से और अधिक धन बचाया जा सकता है।
राहुल ने टि्वटर पर कहा, 'महान कदम मुख्यमंत्री योगी-अगली बार आप सभी अस्पतालों को बंद कर कुछ और अधिक धन बचा सकते हैं।' उन्होंने उत्तर प्रदेश के बजट में शिक्षा फंड और लैपटॉप योजना पर आदित्यनाथ के कैंची चलाने पर एक रिपोर्ट भी टैग की।
दरअसल, अखिलेश यादव की SP सरकार ने मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की योजना की शुरुआत की थी। सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। अब राज्य अपने 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' के मुताबिक छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप देने की योजना शुरु करेगी।
Next Story