Begin typing your search...

योगी सरकार का सख्त फैसला, संपत्ति ब्योरा न देने वाले अफसरों पर होगी बड़ी कार्रवाई

योगी सरकार का सख्त फैसला, संपत्ति ब्योरा न देने वाले अफसरों पर होगी बड़ी कार्रवाई
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
लखनऊ : यूपी में भ्रस्टाचार पर रोक लगाने को लेकर योगी सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के बावजूद भी कई सरकारी अफसरों और कर्मियों ने अपनी चल व अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा नहीं सौंपा है।

मिली ख़बरों के मुताबिक योगी सरकार संपत्ति ब्योरा न देने वाले सरकारी अफसरों और कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। PWD, आवास विभाग के अफसरों की संपत्ति का ब्योरा तलब होगा। चिकित्सा और ऊर्जा विभाग के अफसरों को भी संपत्ति का ब्योरा बताना होगा।

योगी सरकार ने भ्रस्टाचार पर रोक लगाने के लिए सख्त फैसला लिया है। ब्योरा न देने वाले 450 परिवहन कर्मिओं का सरकार ने वेतन रोका। परिवहन कर्मिओं को जुलाई से बढे हुए वेतन का लाभ भी नहीं मिलेगा।

दरअशल, सीएम योगी अपनी सरकार को घोटालों से बचाने और साफ छवि पेश करने के लिए भ्रष्ट अफसरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सीमा योगी ने 20 मार्च को ही सभी नौकरशाहों से 15 दिन के भीतर संपत्ति का ब्यौरा जमा करने के कड़े निर्देश दिए थे। लेकिन निर्देश देने के डेढ़ महीने के बाद भी कई ऑफिसर्स ने अभी तक चल अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है।
Vikas Kumar
Next Story
Share it