
Archived
बड़ा हादसा: टूंडला से कानपूर जा रही पेसेंजर से आठ यात्री गिरे, तीन की मौत 5 घायल
शिव कुमार मिश्र
4 April 2017 1:24 PM IST

x
इस समय की सबसे बड़ी खबर यूपी से आ रही है. यूपी के औरैया में पैसेंजर ट्रेन से गिरने से 3 यात्रियों की मौत होने की खबर है. औरैया के घसारा रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन से 8 यात्री नीचे गिर गए थे. इनमें से 3 की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये पैंसेजर ट्रेन टूंडला से कानपुर जा रही थी. दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी की अचानक खिड़की खुलने से हादसा हुआ. अछल्दा थाना क्षेत्र में हादसा हुआ. पुलिस और रेल अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.
Next Story