Begin typing your search...
जानिए क्यों न्यूरोलॉजिस्ट ने बिग-बी से पूछा-'क्या अब लगाएंगे ठंडा तेल?

लखनऊ. आप लोगों में से हर किसी ने अमिताभ बच्चन के ठंडे तेल वाला विज्ञापन तो देखा ही होगा. ज्यादातर लोग सिर दर्द से निजात पाने के लिए इस ठंडे तेल का प्रयोग भी करते हैं लेकिन अब इस तेल को लोगों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजय नाथ ने अमिताभ बच्चन से अपील की है कि वो ठंडे तेल का प्रचार न करें. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए अमिताभ से ठंडे तेल का प्रचार नहीं करने को कहा.
विजय नाथ ने अमिताभ बच्चन के गर्दन दर्द की खबर पर लिखा कि देखिए आपको भी गर्दन में दर्द हो गया मुझे इसका दुख है पर क्या आप इस समय ठंडा तेल लगाएंगे? नहीं ना. उन्होंने आगे लिखा कि मैं खुद आपका फैन हूं और विनती करता हूं कि इन ठंडे तेल वालों का विज्ञापन मत कीजिए.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजय नाथ ने अमिताभ बच्चन से अपील की है कि वो ठंडे तेल का प्रचार न करें. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए अमिताभ से ठंडे तेल का प्रचार नहीं करने को कहा.
विजय नाथ ने अमिताभ बच्चन के गर्दन दर्द की खबर पर लिखा कि देखिए आपको भी गर्दन में दर्द हो गया मुझे इसका दुख है पर क्या आप इस समय ठंडा तेल लगाएंगे? नहीं ना. उन्होंने आगे लिखा कि मैं खुद आपका फैन हूं और विनती करता हूं कि इन ठंडे तेल वालों का विज्ञापन मत कीजिए.
लोग आपको भगवान मानते हैं, आप जो कहेंगे वो लोग मानेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी विजय नाथ ने अमिताभ बच्चन को ट्वीट कर कहा था कि वह ठंडे तेल का प्रचार न करें और उन्हें इससे जो भी आर्थिक तौर पर नुकसान होगा, वो उसकी भरपाई करने को तैयार हैं.
https://t.co/2AeugBFhr2 @SrBachchan जी, देखिए आपको भी गर्दन में दर्द हो गया! मुझे दुःख हुआ। पर क्या आप इस समय ठंडा तेल लगाएँगे? नही ना।
— Vijaya nath Mishra (@MishraVn) May 14, 2017
मैं स्वयं आपका फ़ैन हूँ और विनती करता हूँ कि इन ठंडे तेल वालों का विज्ञापन मत कीजिए। लोग आपको भगवान मानते हैं, आप जो कहेंगे वो लोग मानेंगे। https://t.co/i6XaSKiXFb
— Vijaya nath Mishra (@MishraVn) May 14, 2017
भारत में जो भी ठंडा तेल बेच रहा है वो अपने रैपर पर लिखते हैं कि सर दर्द, मोच, गर्दन दर्द, या कोई भी दर्द की अचूक इलाज। देखिए कितना ग़लत। https://t.co/st7BbS2dD6
— Vijaya nath Mishra (@MishraVn) May 14, 2017
Next Story