NH-28 पर कार-ट्रक की भिड़ंत, आजमगढ़ के 8 लोगों की मौत

फैजाबाद
फैजाबाद में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार तथा ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई। रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी मोड़ पर हाईवे पर हुए इस हादसे में आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा
रौनाही थाना क्षेत्र के सामने कल देर रात टिकैत नगर से गेहूं लादकर फैजाबाद की तरफ ड्योढ़ी मोड़ पर जब ट्रक पहुची तो फैजाबाद की तरफ से लखनऊ जा रही इर्टिगा कार ने तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक आजमगढ़ के कप्तानगंज के रहने वाले थे। रात में ही पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा गया था जहां सभी को मृतक घोषित कर दिया गया। फैजाबाद में सोहावल के रौनाही थाना के ही सामने घटी घटना की मुख्य वजह टोल प्लाजा पर हमेशा आरटीओ एवं टोल देने का भय है। यहां से अक्सर लोग मुबारकगंज चौराहा से ड्योढ़ी मार्ग से होकर रौनाही थाना के सामने हाई-वे पर निकलते रहते है।
इसी मोड़ पर हाई-वे किनारे बना नाला टुटा हुआ है। जिससे जलभराव होने के कारण यह ट्रक फंस गया था। बीती रात करीब एक बजे जब कार लखनऊ की तरफ जा रही थी तो ट्रक से टकरा गई।