
Archived
अयोध्या: सरयू कुंज मन्दिर के महंत युगल किशोर शरण शास्त्री गिरफ्तार
शिव कुमार मिश्र
25 Jun 2017 9:00 PM IST

x
फैजाबाद: रामजन्मभूमि अयोध्या के सरयू कुंज मन्दिर के महंत युगल किशोर शरण शास्त्री नॉन बेलियेबिल बारंट के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है. उन्हें राम जन्म भूमि थाने की पुलिस ने गिरफतार किया है.
पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ एसीजेएम् प्रथम ने उनके खिलाफ एनबीडव्लू बारंट जारी किया था. जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ यह वारंट एक मानहानि के मुकद्दमे में कोर्ट में हाजिर नहीं होने के चलते जारी हुआ है. फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
Next Story




