

फैजाबाद: उत्तर प्रदेश के ओद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिदिद्की अगर प्रमाण सौंपे तो हम बसपा सुप्रीमो के खिलाफ कार्यवाही करने को तैयार है. इस बात के कहते है बसपाइयों की नींद उड़ गई.
मंत्री सतीश महाना का फैजाबाद में आज जनपदीय दौरा था. सबसे पहले राम मन्दिर के दर्शन करने के बाद जिले के अधिकारीयों से मीटिंग की. जिले के विकास से सम्बन्धित जानकारी ली.जिला प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि रामलला के दर्शन हमारे लिए ऐतिहासिक है. भगवान राम की कृपा से ही मंदिर बनेगा.
मंत्री सतीश महाना ने कहा कि बसपा में मची रार में अगर नसीमुद्दीन सिद्दीकी कोई सबूत देंगे तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. उसको सबूत उन्हें देने होंगे . वरना कोई राजनीतिक दखल नहीं दिया जाएगा. अब बहुजन समाज पार्टी खत्म हो चुकी है. अगर 20 सीटें भी न जीत पाय एसी पार्टी खत्म हो जाती है




