
Archived
अयोध्या के रामनवमी मेले में मची भगदड़, 1 की मौत 2 लोग घायल
शिव कुमार मिश्र
5 April 2017 11:48 AM IST

x
फैजाबाद: अयोध्या के रामनवमी मेले की दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है तो दो लोग घायल भी हुए है. यह हादसा कनक मन्दिर में राम लला के दर्शन करते जाते समय उमड़ी भीड़ के दौरान हुआ है.
इस मामले पर फैजाबाद के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि यह मौत भगदड़ में नहीं दम घुटने से हुई है. यह कनक मंदिर में जुटी भारी भीड़ के दौरान एक महिला की दम घुटने से मौत हुई है प्रसाशन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है.
Next Story




