
Archived
बीजेपी विधायक से सीओ से तीखी नोंक झोंक, देखें वीडियो
शिव कुमार मिश्र
14 April 2017 10:53 PM IST

x
फतेहपुर जिले के बीजेपी सदर विधायक विक्रम सिंह अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कोतवाली और रामनवमी की जुलुस में नामी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीओ से खूब तीखी झडप हुयी.
विधायक छापेमारी का कर रहे विरोध रहे थे. जिसके कारण सीओ सदर से तीखी नोकझोक हुई. विधायक ने खुद को कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार करने के मांग की. विधायक की इस तीखी झड़प का देखें वीडियो.
फतेहपुर: बीजेपी सदर विधायक विक्रम सिंह अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कोतवाली, आरोपियों की गिरफतारी पर CO सदर से हुई नोकझोक pic.twitter.com/9lx2bUW7M2
— Special Coverage (@SpecialCoverage) April 14, 2017
Next Story