Begin typing your search...
जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने UPCA के अंडर-14 में बनाई जगह
कहते है कि हुनर छिपाने से भी नहीं छुपता है . ऐसा ही एक हुनरबाज सामने आया है .जिसने अपने हुनर से माँ -बाप को ही नहीं बल्कि स्कूल और अपने गुरुजनो को भी ख़ुशी दी है
गाज़ियाबाद : कहते है कि हुनर छिपाने से भी नहीं छुपता है . ऐसा ही एक हुनरबाज सामने आया है .जिसने अपने हुनर से माँ -बाप को ही नहीं बल्कि स्कूल और अपने गुरुजनो को भी ख़ुशी दी है . आज उसके ऊपर सबको फक्र है .जिसने अभी छोटी सी ही उम्र में गुल खिलाने शुरू कर दिए है .आईये जानते है उस हुनरबाज को .
जी हाँ वो छात्र है जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल का . जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के नौवीं क्लास का छात्र विशाल ठाकुर का चयन उत्तर प्रदेश के ट्रायल मैच यु. पी. सी. ऐ. अंडर 14 में हो गया है .विशाल के चयन होने से स्कूल और घर में ख़ुशी का माहौल है .
विशाल का चयन उसके अच्छे प्रदर्शन को देखकर हुआ है . विशाल ठाकुर ने यु .पी.सी .ऐ .में 18 बॉल खेलकर 31 रन नॉटआउट बनाये है .
अब तक विशाल ने 22 मैचों में 1200 रन बनाये है जिसमे 9 अर्ध शतक एवं 2 शतक बनाये है .विशाल ठाकुर ने अपना हुनर क्रिकेट में ही नहीं बल्कि अन्य खेलो में भी दिखाया है .विशाल ने ताइक्वांडो में भी महारत हासिल की है .ताइक्वांडो में विशाल ने राष्ट्रिय और प्रादेशिक स्तर पर 7 स्वर्ण पदक जीत कर माँ -बाप और स्कूल के साथ -साथ शहर का नाम रोशन किया है .आपको बताते चले कि विशाल ने ताइक्वांडो में ब्लैक बैल्ट हासिल की हुई है . विशाल पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिबिधियों में भी अव्वल आता है.
विशाल की इन उपलब्धियों पर जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जे.के.गौड़ ने विशाल को मुबारकबाद देते,उसके उज्जवल भविष्य की कामना की . जे.के.गौड़ ने विशाल की उपलब्धियों का श्रेय विद्यालय की शिक्षिकाओं ,उसके माता -पिता ,और उसके कोच उदय गुप्ते और टीएनएम क्रिकेट एकाडमी को देते हुए उसको राष्ट्रिय टीम में चयनित होने के लिए प्रेरित किया .
विशाल ठाकुर का 2017 का अबतक खेले गए मैच के स्कोर निम्न है .
जनवरी प्रथम मैच - 34 बॉल- 60 रन
द्वतीय मैच - 30 बॉल - 68 रन
तृतीय मैच - 60 बॉल - 72 रन
चतुर्थ मैच - 72 बॉल - 88 रन
फरवरी प्रथम मैच - 48 बॉल - 38 रन
द्वतीय मैच - 50 बॉल - 41 रन
तृतीय मैच - 60 बॉल - 84 रन
चतुर्थ मैच - 85 बॉल - 97 रन
मार्च प्रथम मैच - 23 बॉल - 25 रन
द्वतीय मैच - 36 बॉल - 41 रन
तृतीय मैच - 48 बॉल - 50 रन
चतुर्थ मैच - 42 बॉल - 52 रन
अप्रैल प्रथम मैच - 42 बॉल - 55 रन
द्वतीय मैच -33 बॉल - 35 रन
तृतीय मैच - 38 बॉल - 31 रन
मई प्रथम मैच - 38 बॉल - 24 रन
द्वतीय मैच - 42 बॉल - 25 रन
जून प्रथम मैच - 55 बॉल - 35 रन
द्वतीय मैच - 22 बॉल - 37 रन
तृतीय मैच - 18 बॉल - 31 रन
जुलाई प्रथम मैच - 96 बॉल - 105 रन
द्वतीय मैच - 98 बॉल - 106 रन
रिपोर्टर : अजय कुमार
Next Story