Begin typing your search...

दिव्यांग के खोखे का चोरो ने तोडा ताला ,पुलिस नहीं लिख रही एफआईआर

चोरो ने बीती रात खोखे को तोड़ कर उसमे रखे सामान को चुराया .

दिव्यांग के खोखे का चोरो ने तोडा ताला ,पुलिस नहीं लिख रही एफआईआर
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद जिले के साहिबाबाद में कौशाम्भी मेट्रो स्टेशन के पास बीती रात चोरों ने एक पान के खोखे पर धावा बोल दिया . चोरो ने बीती रात खोखे को तोड़ कर उसमे रखे सामान को चुराया .

खोखे के मालिक का नाम राजेंद्र है .जोकि दिव्यांग भी है ,राजेंद्र का एक हाथ कटा हुआ है .राजेंद्र अपने भरण पोषण के लिए खोखे में पान ,बीड़ी ,सिगरेट आदि बेचते है . राजेंद्र का कहना है कि इससे पहले भी चोर उनके खोखे का ताला तोड़ चुके है .हालांकि खोखे को गाज़ियाबाद नगर निगम ने राजेंद्र को खोखा अलॉट किया है .खोखे में लगभग पांच हजार का सामान था जोकि चोर ले गए .

खोखा मालिक राजेंद्र ने बताया कि चोरी के बाद जब वह इसकी रिपोर्ट लिखाने थाने में गए तो पुलिस रिपोर्ट लिखने में आना -कानी कर रही है .हालांकि राजेंद्र के खोखे से दो सौ मीटर की दुरी पर पुलिस चौकी होने के बाबजूद भी राजेंद्र के खोखे को चोरो ने कई बार अपना निशाना बनाया है .

न्यूज लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है .


रिपोर्टर : रामअवध भगत

Special Coverage News
Next Story