Archived

मेरे आँसुओं को मेरी कमज़ोरी न समझना, महिला अधिकारी हूँ तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा - IPS चारू निगम

मेरे आँसुओं को मेरी कमज़ोरी न समझना, महिला अधिकारी हूँ तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा - IPS चारू निगम
x
सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा

आईपीएस चारू निगम ने अपनी फेसबुक पर लिखा 'मेरे आँसुओं को मेरी कमज़ोरी न समझना,कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गये। महिला अधिकारी हूँ तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा,सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा'.




चारू निगम एक महिला आईपीएस अधिकारी है. गोरखपुर में बीते दिन बीजेपी विधायक राधामोहन अग्रवाल के द्वारा अभद्र व्यवहार से दुखित होकर उन्होंने लिखी है. जब राजनैतिक सत्ता पक्ष के मुखिया ही पुलिस के विरोध में खड़े होंगे तो कानून व्यवस्था का मालिक उपर वाला होगा. सीओ हरदोई, सीओ आगरा, आईपीएस लव कुमार सहारनपुर का विवाद ठंडा भी नहीं पड़ा कि तब तक मुख्यमंत्री के गृह जनपद में कानून व्यबस्था से फिर हुआ खिलवाड़. कैसे चलेगा प्रदेश में कानून का राज जब कानून बनाने वाले ही कानून तोड़ रहे है.

आपको बता दें कि बीजेपी ने कहा था कि सपा का थानों पर कब्जा कर रखा था क्या अब आपके नेता पुरे जिले को अपने हिसाब से चलाना चाहते है इसीलिए ये सब उठापठक हो रही है. आपको सूबे की तस्वीर बदलने के लिए बहुमत दिया है. आगे आपकी मर्जी आपकी सरकार है. सरकार बसपा की भी थी. सपा की भी थी और आपकी भी है?

Next Story