
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- CBI के रडार पर कई सपा...
CBI के रडार पर कई सपा नेता, कारण जानकर होंगे हैरान!

हमीरपुर: अब सीबीआई जांच की बड़ी खबर यूपी के हमीरपुर से आ रही है. जहाँ सीबीआई ने अवैध खनन का बड़ा घोटला पकड़ा है, जिसमें कई स्फेद्पोस नेता समाजवादी पार्टी के फंस सकते है. सीबीआई ने पूरी सूची तैयार कर ली है. कभी भी शिकंजा कसा जा सकता है. पिछली सरकार में अवैध खनन का काम बड़े जोरों पर चला था.
सीबीआई को अवैध खदानों के साथ साथ कई जगह मोरम समेत कई और भी चींजों के अवैध खनन की जानकरी किसानों और पट्टा धारकों ने उपलब्ध कराई है. किसी भी किसान की जमीन से माफियों ने जबरदस्ती अवैध खनन किया है इसके सबूत भी सीबीआई ने जूता लिए है. अब इस क्षेत्र के सफेद पोसों के होश उड़े हुए है कि सीबीआई की रडार पर कौन कौन चढ़ा है.
अभी इसकी पूरी जानकारी सीबीआई ने नहीं दी है. अभी सिर्फ इतना बताया गया है कि इसमें एक दर्जन से ज्यादा सफेद पोस फंसे नजर आयेंगे. सीबीआई अभी और सबूत जुटाने में लगी हुई है. अवैध खनन के मामले में किसानों और पट्टा धारकों से पूंछ तांच जारी है.