
Archived
हरदोई शहर हुआ जाम के झाम से मुक्त, ASP बीसी दुवे का चला डंडा
शिव कुमार मिश्र
1 April 2017 2:53 PM IST

x
हरदोई: जिले में बढ़ते हुए अतिक्रमण को देखते हुए एएसपी पूर्वी बी.सी. दुबे का प्राइवेट बस अड्डो पर डंडा चला, एएसपी ने पूरे बीएस अड्डों पर घूमकर घूमकर सभी कस्बो को जाने बाली बस के अड्डे शहर से बाहर कर दिये.
आपको बता दें कि एएसपी ने सख्ती बरतते हुए शहर में हर समय जाम की समस्या का निदान करते हुए पिहानी, बिलग्राम, बाबन, संडीला सहित सभी प्राइवेट बस अड्डे हुए कस्वे से बाहर ले जाने को सख्ती बरती. पहली बार घंटाघर अवैध बस के ठहराव से मुक्त हो गया. शहर में जाम की समस्या का निदान होते देख आम जनता बेहद खुश नजर आ रही थी. लोग पुलिस की इस कार्यवाही की भूरि भूरि प्रसंशा कर रहे थे.
रिपोर्ट ओम त्रिवेदी
Next Story