
Archived
यूपी के हरदोई में बेंक मैनेजर ने अपने दलाल म्युजुल मलिक के साथ मिलकर लूटा किसान को, कर दिया बर्बाद
शिव कुमार मिश्र
19 May 2017 11:15 AM IST

x
नियम कानून को ताख पर रख दिया कर्जदार को फिर कर्जा
हरदोई: सवायजपुर तहसील के ग्राम अम्बर पूरवा पोस्ट अमिरता में दिखाए गए बाप -बेटा को बैंक ऑफ़ इंडिया रूपापुर उत्तर प्रदेश को बैंक मेनेजर अनिल सिंह ने अपने दलाल म्युजुल मालिक के साथ मिलकर धोखाधड़ी करके पहले इनका किसान क्रेडिट कार्ड बनाया, फिर उसमे से खुद ही 200000 रुपये निकल लिए. इस किसान को मात्र एक लाख रूपये ही दिए. जब किसान ने अपने बैंक पास बुक की एंट्री करवाई तो उसमे से दो लाख रूपये कम मिले.जब इन्होने दलाल म्युजुल मालिक से इस बारे में कहा तो उसने एक लाख रुपये तो इनको दे दिए और कहा 100000 रुपये तुम्हारे क्रेडिट कार्ड को बन बाने का खर्चा है. जो की हमने बैंक मेनेजर अनिल सिंह और बाकी के दलालों के साथ मिलकर बाँट लिए है.
इस केस के अहम तथ्य
1. इस किसान जयराम पुत्र राज्जा के पास कुल १७ बीघा जमीन ही है और उसने पहले ही इलाहाबाद बैंक सदुल्लिपुर तहसील सवायजपुर से रु ३,५०००० का ट्रेक्टर का लोन ४ साल पहले लिया था जिसको को अभी तक चूका नहीं पाया है फिर भी बैंक ऑफ़ इंडिया रूपापुर हरदोई के मेनेजर अनिल सिंह ने उसके नाम रु ४७०००० का लोन अपने दलाल म्युजुल मालिक से मिलकर कर दिया जो की कानूनन नहीं हो सकता है
2. इस क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया में बैंक मेनेजर कभी भी इन गरीब किसानो से नहीं मिला और सारा काम इसके दलाल ने ही किया है जबकि आमतौर पर गरीब किसान को बैंक लोन लेने के लिए बैंक के सैकड़ों चक्कर लगाने पड़ते हैं
3. क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया म्युजुल मालिक की नमकीन फैक्ट्री पाली में हुयी और किसान को सिर्फ पैसे निकलवाने के लिए बैंक लेकर गए
4. किसान को अपना कोई भी जमीन का कागजात निकलवाने के लिए लेखपाल या तहसील नहीं जाना पड़ा और सभी कागजी काम दलाल ने ही करवाए
5. बैंक ऑफ़ इंडिया रूपापुर का मेनेजर अनिल सिंह अपने दलालों के नेटवर्क की मदद से हजारो किसानो को इस प्रकार चूना लगा चूका है और वर्तमान में सवायजपुर की SDM वंदना त्रिवेदी इसके कई मामलो की जाँच कर रही है।
रिपोर्ट ओम त्रिवेदी
सुने किसान के मुंह से आपबीती
बाप -बेटा को बैंक ऑफ़ इंडिया रूपापुर उत्तर प्रदेश को बैंक मेनेजर अनिल सिंह ने अपने दलाल म्युजुल मालिक के साथ मिलकर धोखाधड़ी@Uppolice pic.twitter.com/tf3h0MThW9
— Special Coverage (@SpecialCoverage) May 19, 2017
Next Story