
Archived
पुलिस लाइन की मस्जिद के मालिकाना हक को लेकर 15 लोंगों पर FIR
Special Coverage News
10 July 2017 11:08 AM IST

x
FIR against 15 people for ownership of police line mosque
हरदोई: पुलिस लाइन की मस्जिद के मालिकाना हक को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, सेक्रेटरी व ऑडिटर समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। आरोपियों में 13 लोग हरदोई के अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी व सदस्य हैं।
अंजुमन के सदर व सेक्रेटरी सहित सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, सदर को छोड़कर बाकी छह लोगों की कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया।
ओम त्रिवेदी
Next Story