
Archived
15 वर्षीय नाबालिग के साथ चार माह किया दुष्कर्म, और फिर गर्भवती होने के बाद किया ये काम
शिव कुमार मिश्र
4 Sept 2017 1:06 PM IST

x
हरदोई: दिल दहलाने वाली वारदात आयी सामने है. 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद जब जानकारी मिली की लड़की गर्भवती हो गई तो पेरों तले जमीन खिसक गई.
आनन् फानन में जबरन गर्भपात कराया गया. 4 माह तक लगातार बलात्कार किया गया. बलात्कार मुह बंद रखने की धमकी देते हुए किया गया. आरोपी ने कस्बे के एक निजी चिकित्सालय से दवा लाकर पीड़िता को खिलाते हुए गर्भपात करा दिया.
लेकिन जब हालत बिगड़ी तो जानकारी पर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी सुशील पुत्र रामकुमार निवासी शमशेर नगर गिरफ्तार कर लिया गया है. गर्भ से गिरे भ्रूण का पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराया. घटना जिले की कछौना कोतवाली क्षेत्र की है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story