
Archived
हरदोई की इंडिया बेंक में फिर आया घोटला सामने, करनी पड़ेगी कई किसानों को आत्म हत्या, प्रसाशन साधे है चुप्पी!
शिव कुमार मिश्र
25 May 2017 3:23 PM IST

x
किसान हैरान परेशान, दलाल और मैनेजर कर रहे है मौज
हरदोई: बैंक ऑफ़ इंडिया रूपापुर में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार. पहले से बंधक खेतो पर नियम ताक पर रख दिए जा रहे लोन. बैंक मैनेजर, दलाल और तहसील प्रशासन की तिकड़ी मिलकर सरकार की मंशा पर फेर रही पानी.
ग्रामीणों ने स्पेशल कवरेज न्यूज़ से शिकायत कर लगाई प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार. अगर निष्पक्ष जाँच हुई तो खुल सकता है बड़ा घोटाला. तहसील सवायजपुर के रूपापुर बैंक ऑफ़ इंडिया का मामला है. इस बेंक इससे पहले भी एक मामला आया जिसमें यूपी सरकार की तरफ से जांच के आदेश हुए. लेकिन दलालों पर जांच की कोई आंच नहीं आई. देखते आखिर किसान हितैषी सरकार कभी इस दुखिया की बात सुनेगी या इसी तरह हताश और निराश किसान आत्म हत्या करता रहेगा.
ओम त्रिवेदी (व्यूरो) हरदोई
Next Story