
Archived
रहस्यमय ढंग से कटी महिला की चोटी, बेहोश हालत में हुई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
Special Coverage News
4 Aug 2017 7:30 PM IST

x
हरदोई : सांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनखारा निवासी महिला विमला देवी पत्नी मानू आज सुबह जब घर पर खोया बना रही थी और परिवारजन घर के बाहर बैठे हुए थे। उसी वक्त महिला की चोटी काट दी महिला ने घबराकर परिजनों को आवाज दी और गिर कर बेहोश हो गई।
परिवारजनों ने आनन फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डी में भर्ती कराया है। वहीं महिला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्रशासन इस मुद्दे पर अफवाह मात्र करार दे रहे है।
ओम त्रिवेदी
(व्यूरो) हरदोई
Next Story