
Archived
हरदोई के शराब माफिया जय प्रकाश गुप्ता लखनऊ से गिरफ्तार
शिव कुमार मिश्र
14 Jun 2017 9:28 AM IST

x
हरदोई: पूर्व ब्लाक प्रमुख पिहानी और शराब माफिया जय प्रकाश गुप्ता लखनऊ में गिरफ्तार कर लिए. यह गिरफ्तारी हरदोई क्राइम ब्रांच ने की है. कई दशकों से गैर प्रान्त की शराब का काला कारोवार जयप्रकाश सत्ता के साथ रह कर रहा था.
जय प्रकाश गुप्ता पैसे व पूर्व सरकार में सत्ता के करीवियो के संरक्षण में खूब फला फूला था. अबैध शराब का धंधा अब बदली सरकार में करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. योगी सरकार में इस तरह के काले कारोबार करने वालों के सारे हथकंडे फेल होते नजर आ रहे है. अब हरदोई में अवैध शराब पर अंकुश लग सकता है.
ओम त्रिवेदी (व्यूरो) हरदोई
Next Story