
Archived
सांसद नरेश अग्रवाल के भाई से कहा मुस्लिम सभासद ने, अब योगी सरकार में नही चलेगी दादा गिरी
शिव कुमार मिश्र
13 Jun 2017 1:00 PM IST

x
हरदोई: नगरपालिका परिषद हरदोई की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा। पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और सभासद जमील अहमद के बीच हुईं तीखी नोख-जोख। मीडिया को देख बौखलाए उमेश। बंद कराया दरवाजा। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में देखिये उमेश की दादागिरी। बन्द कमरे में चल रही थी बोर्ड बैठक।
सपा सांसद नरेश अग्रवाल के भाई है उमेश अग्रवाल। बंद कमरे में हो रही बोर्ड बैठक में मनमानी करने का आरोप। सभासद जमील अहमद ने लगाया आरोप। कुछ दिन पहले ही सांसद नरेश अग्रवाल के भाई मुकेश अग्रवाल की पत्नी पर ग्राम समाज की भूमि पर ईट भट्ठा लगाने का मामला आया था सामने।
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story