
Archived
एम्बुलेंस से पहले यूपी 100 ने घायल को पहुँचाया अस्पताल
शिव कुमार मिश्र
1 April 2017 1:13 PM IST

x
हरदोई: खाकी का एक पहलू तो आपने अक्सर देखा होगा, पर हम आपको आज खाकी का दूसरा पहलू भी दिखाएंगे। जिसे जानकार आप भी पुलिस की सराहना किये बिना रह नहीं पाएंगे।घटना कोतवाली सिटी के लालपालपुर के पास की है। एक बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो गया। एम्बुलेंस को फ़ोन किया गया लेकिन उसके पहले यूपी100 की गाड़ी पहुच गयी।
बुजुर्ग की हालत खराब देख कर यूपी100 में तैनात पुलिस कंर्मियों ने बिना एम्बुलेंस का इंतजार किये घायल को आनन्-फानन में पुलिस जीप में बिठाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस टीम के लोगों की सजगता एवं तत्परता देखकर लग रहा था कि इनमें इंसानियत कूट कूट कर भरी हुई है। पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देखक मौके पर मौजूद लोगों ने खाकी की जमकर सराहना की।
रिपोर्ट ओम त्रिवेदी हरदोई
Next Story