Archived

IIT कानपुर ने 60 स्‍टूडेंट्स को किया बाहर, बताया कानूनी प्रक्रिया

Special Coverage News
9 July 2017 4:50 PM IST
IIT कानपुर ने 60 स्‍टूडेंट्स को किया बाहर, बताया कानूनी प्रक्रिया
x
इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, कानपुर ने 60 छात्रों को कोर्स से बाहर कर दिया है।
कानपुर: इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, कानपुर ने 60 छात्रों को कोर्स से बाहर कर दिया है। संस्‍थान ने चेतावनी के बावजूद छात्रों के संतोषजनक प्रदर्शन न कर पाने पर यह फैसला किया है। एकेडमिक्‍स डीन, डॉ नीरज मिश्रा ने कहा कि छात्रों का निकाला जाना एक सामान्‍य और कानूनी प्रक्रिया है।
बता दे कि कमजोर छात्रों को अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका दिया गया था। जब वे कोई बेहतरी नहीं दिखा सके, तो उनपर कार्रवाई की गई। इनमें से कुछ अपने आखिरी साल में थे। छात्रों को दया अपील का मौका भी दिया गया था, मगर उससे भी उन्‍हें कोई राहत नहीं मिली।
बताया जा रहा है कि 46 अंडरग्रेजुएट, 8 पोस्‍ट ग्रेजुएट और 6 रिसर्च स्‍कॉलर्स को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। संस्‍थान के प्रशासन ने छात्रों को बाहर किए जाने की जानकारी उनके माता-पिता को दे दी है। IIT कानुपर ने यह भी सुनिश्‍चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि बाहर किए गए छात्र कोई गलत कदम न उठा लें।

Next Story